हमारी रूपरेखा

वर्ष २०१० में गौरव अशोक जैन एण्ड एसोसिएट्स स्थापित की गयी थी। वर्तमान में कंपनी में चार साझेदार हैं जिसमे से तीन फ़ेलो सदस्य है और एक एसोसिएट्स।

सी. ए. गौरव जैन - साझेदार " भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान" के फ़ेलो  सदस्य है । उन्होंने अपनी चार्टर्ड एकाउंटेंसी की परीक्षा २००५ में पास की थी। अपना व्यवसाय शुरू करने से पहले उन्होंने अंतर्राष्टीय स्तर पर कई मान्य कंपनियों में सेवा प्रदान की जिसमे से कुछ प्रमुख हैं ग्रांट थोर्नटन इंटरनेशनल, ठाकुर वैद्यनाथ अय्यर एण्ड कंपनी और एस. आर. दिनोडिया दिनोदिया एण्ड कंपनी, नई दिल्ली । 

सी. ए. प्रियंका जैन बाफना - साझेदार "भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान" की फ़ेलो सदस्य है ।  उन्होंने अपनी चार्टर्ड एकाउंटेंसी की परीक्षा २००९ में पास की थी। वह  कई प्रतिष्ठित कंपनियों और बैंकों में लेखा परीक्षक (ऑडिटर ) के रूप में नियुक्त हो चुकी हैं । 

सदस्यों के रेखाचित्र एवं जिम्मेदारियों का संक्षिप्त विवरण :-

  • सलाह देना एवं परामर्श कार्य की पुष्टि करने के लिए आर्थिक/वित्तीय नमूनों की रचना करना।
  • प्रभावपूर्ण ढंग से कार्यकर्ताओं की टीम का मार्गदर्शन करना एवं रचनात्मक तरीकों से सभासद को प्रेरणा देना । 
  • आर.ओ.सी के कई प्रकार के फॉर्म की फाइलिंग करना । 
  • ऋण आवेदन के लिए प्रोजेक्शन की रचना करना । 
  • वित्तीय नमूनों की रचना करना। 
  • सलाह देना एवं परामर्श कार्य की पुष्टि करने के लिए आर्थिक / वित्तीय नमूनों की रचना करना।
  • प्रभावपूर्ण ढंग से कार्यकर्ताओं की टोली का मार्गदर्शन करना एवं रचनात्मक तरीकों से सभासद को प्रेरणा देना। 
  • प्राइवेट नियोजन मेमो एवं कंपनी मूल्य निर्धारण विवरण की रचना करना। 
  • एम.आई.एस. विवरण जैसे सेल विश्लेषण, टैक्स विश्लेषण, वसूली, देनदार, एवं मासिक लाभ, तुलना पत्र, प्रसारण ख़र्चा विश्लेषण, ख़र्चा वर्णन आदि।  


कम्पनी की शक्ति :-
कंपनी में भागीदारों और प्रबंधक के अतिरिक्त अनुभवी लोगों की टीम भी मौजूद है जिनकी विशेषज्ञता बैंक के साथ काम करने की, आय के हिसाब-किताब देखने की (रिवेन्यु ऑडिट ), स्टॉक ऑडिट  और बैंकों के आय और व्यय के हिसाब-किताब की है । 
कम्पनी का पूरा स्टाफ व्यक्तिगत संबंधों में बहुत ही अच्छा  है। चूँकि यहाँ सभी लोग अलग-अलग क्षेत्र में सक्रिय है इसलिए यहाँ ज्ञान और मेल-जोल का अच्छा मिश्रण बनता है । कंपनी के सभी भागीदार सामाजिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं । 

आधारभूत सुविधाएँ :-  
कंपनी के विभिन्न स्थानों पर विस्तृत एवं आधुनिक कार्यालय हैं । इसमें विशाल सम्बंधित पुस्तकालय, अत्यंत आधुनिक सुविधाएँ वगैरह भी हैं ।  किसी भी दिशा में व्यावसायिक सम्बन्धी कार्यभार का संचालन करने के लिए यहां पर सक्षम आधारभूत सुविधाएँ हैं ।